एक्सप्लोरर
सिल्वर स्क्रीन पर कभी भी साथ नहीं दिखी Juhi Chawla और Salman Khan की जोड़ी, खुद भाईजान ही थे वजह!
1/7

वहीं सलमान ने जूही की एक फिल्म में कैमियो जरुर किया था जिसका नाम था दीवाना मस्ताना. फिल्म में हीरोईन थीं जूही चावला जबकि हीरो थे गोविंदा और अनिल कपूर. सलमान इस फिल्म के क्लाइमैक्स में नज़र आए थे.
2/7

हालांकि जूही का मानना है कि सलमान सालों से ऐसा मानते आए हैं कि मैंने उनके साथ काम करने से इंकार किया जबकि ऐसा है ही नहीं. वहीं मीडिया में भी कई बार इस बारे में ज़िक्र होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये उस दौर की बात है जब सलमान का करियर ढलान की ओर जा रहा था. जबकि जूही एक बड़ी स्टार थी.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























