एक्सप्लोरर
अब ऐसा दिखता है Karishma Ka Karishma का स्टार कास्ट, किसी ने छोड़ दी एक्टिंग, तो किसी का है इंडस्ट्री में बड़ा नाम
Karishma Ka Karishma Show: 2003 से 2004 तक प्रसारित होने वाले शो करिश्मा का करिश्मा को बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी खूब पसंद किया था. आइए जानते हैं कहां है अब इसकी स्टार कास्ट और क्या कर रही है?
करिश्मा का करिश्मा
1/8

करिश्मा का करिश्मा में क्यूट रोबोट की भूमिका में झनक शुक्ला नजर आई थीं. वो पॉपुलर एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं. झनक अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं और एक्टिंग की दुनिया में वापस आने का उनका कोई प्लान नहीं है. झनक ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि न्यूजीलैंड के म्यूजियम में वर्क करना चाहती हैं. उसके बाद इंडिया में सेटल हो जाएंगी.
2/8

भावना बलसावर को करिश्मा की करिश्मा में श्रद्धा की भूमिका में देखा गया था. आखिरी बार इन्हें गुड़िया हमारी सभी पर भारी शो में देखा गया था.
Published at : 20 Aug 2022 02:30 PM (IST)
और देखें

























