एक्सप्लोरर
कैसे 12 साल बड़ी Amrita Singh को दिल दे बैठे थे Saif Ali Khan, तलाक होने पर दिए थे इतने करोड़
1/9

अमृता से डिवोर्स के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली. अब वह दो बच्चों के पिता भी बन चुके हैं. वहीं, अमृता ने बच्चों की परवरिश में ही अपना समय निकाल दिया और उन्होंने दूसरी शादी नहीं की.
2/9

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की लव लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही.20 साल की उम्र में सैफ ने खुद से 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी कर सबको चौंका दिया था. दोनों की प्रेम कहानी भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं हैं. आइए नज़र डालते हैं इनकी दिलचस्प लव स्टोरी पर...
3/9

तलाक के बाद अमृता को दोनों बच्चों की कस्टडी मिली. उन्हें सैफ ने बतौर एलिमनी 5 करोड़ रुपए भी दिए थे.
4/9
2004 में आखिर वो घड़ी आ ही गई जब अमृता-सैफ ने डिवोर्स लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया.
5/9

कुछ सालों तक ठीक चला लेकिन फिर इनके बीच खटपट की खबरें आने लगीं. इस दौरान अमृता दो बच्चों (सारा और इब्राहिम)की मां बन चुकी थीं.
6/9

अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं इसलिए दोनों को इस बात का डर था कि इनकी फैमिली नहीं मानेगी इसलिए इन्होंने परिवार को बिना बताये 1991 में सीक्रेट मैरिज कर ली.
7/9

सैफ को अमृता की अदा भा गई, उन्होंने अमृता को डिनर पर चलने के लिए कहा लेकिन अमृता ने इससे इनकार कर दिया.
8/9

अमृता ने इसकी बजाए सैफ को अपने घर पर आने का न्यौता दिया. दोनों ने वहीं साथ वक्त गुजारा. धीरे-धीरे इन दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर मामला शादी तक जा पहुंचा.
9/9

सैफ जब अमृता से एक फोटोशूट के सिलसिले में फिल्म 'ये दिल्लगी' के सेट पर मिले तो वो काफी सीनियर एक्ट्रेस हुआ करती थीं. फोटोशूट के दौरान सैफ ने बिना इजाज़त अमृता के कंधे पर हाथ रख लिया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें घूरकर देखा था.
Published at :
और देखें























