एक्सप्लोरर
Ananya Panday से लेकर Anushka Sharma तक, ये एक्ट्रेस भी पहनती हैं Skinny Jeans, आप भी पहनकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं अपना स्टाइल
साला अली खान
1/5

अनन्या पांडे ने अपनी रिप्ड स्किनी जींस को एक प्रिंटेड व्हाइट टी शर्ट के साथ जोड़कर अपने लुक में एक स्पोर्टी टच लाया. उन्होंने अपनी टी-शर्ट को एक अलग तरीके से सामने की ओर गांठ बांधी हुई है.
2/5

अनुष्का शर्मा अपने डेनिम लुक के लिए काफी जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी सफेद रंग की डिस्ट्रेस्ड स्किनी जींस को ब्लैक क्रॉप टॉप और लेयर्ड ब्लू डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया, जो उनके कैजुअल-चिक स्टाइल को बढ़ा रहा था. उन्होंने काले रंग के जूतों को भी पहना हुआ है. जिससे उनका टॉम-बॉयिश लुक एक रेट्रो वाइब दे रहा है.
Published at : 09 Jul 2021 10:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























