एक्सप्लोरर
Armaan Malik House: दो बीवियों संग बेहद लग्जरी फ्लैट में रहते हैं यूट्यूबर अरमान मलिक, घर की इनसाइड तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें
Armaan Malik House: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. चलिए आज आपको अरमान मलिक के लैविश घर का इनसाइड टूर कराते हैं.
यूट्यूबर अरमान मलिक दो पत्निनयों के साथ आलीशान घर में रहते हैं
1/9

अरमान ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर टिक-टॉक से शुरुआत की थी और फिर देखते ही देखते यूट्यूबर स्टार बन गए.
2/9

अरमान मलिक ने कुछ टाइम पहले ही अपना लैविश घर खरीदा है. उनके घर के ड्राइंगरूम में बड़ा सा टीवी लगा है साथ ही यूट्यूब से मिले तमाम प्ले बटन भी उन्होंने दीवारों पर सजाए हैं.
Published at : 03 Mar 2023 11:25 AM (IST)
और देखें























