एक्सप्लोरर
Hardik Pandya Watch Collection: सोने और हीरे जड़ी घड़ियां पहनता है क्रिकेट का ये सितार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Hardik Pandya Watch:हार्दिक पांड्या इंडिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक है. जो ना सिर्फ अपने गेम बल्कि लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए भी फेमस हैं. आज हम आपको उनका एक्सपेंसिव वॉच कलेक्शन दिखा रहे हैं.
Hardik Pandya Watch
1/6

‘रोलेक्स डे-डेट 40 एमएम प्रेसिडेंट’ घड़ी – हार्दिक की घड़ी की खासियत ये है कि इसमें 'रूबी' के पत्थर लगे है. इसकी कीमत करीब 89 लाख रुपए है.
2/6

‘पाटेक फिलिप नॉटिलस 5712R’ घड़ी – हार्दिक पांड्या को क्रिकेट के साथ घड़ियों का भी काफी ज्यादा शौक है. यही वजह है कि उनके पास कई सारी एक्सपेंसिव वॉच है. जिसमें ‘पाटेक फिलिप’ ब्रांड की भी शामिल है. इस घड़ी में हार्दिक ने मॉडिफिकेशन भी करवाया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घड़ी की कीमत 1.65 करोड़ रुपए की है.
Published at : 10 Feb 2023 07:39 PM (IST)
Tags :
Hardik Pandyaऔर देखें























