एक्सप्लोरर
Sonam Kapoor: सोनम कपूर की डेट पर क्यों जाते थे भाई अर्जुन कपूर? खुद एक्टर ने बताई ये खास बात
सोनम कपूर
1/8

अर्जुन कपूर ने एक बार बताया कि वो सोनम कपूर की डेट्स पर अक्सर थर्ड वील की तरह काम करते थे. उन्होंने कहा, ''जब भी सोनम से कोई लड़का डेट के लिए पूछता था तो वो अक्सर मुझे साथ लेकर जाया करती थी. ताकि वो अपने पेरेंट्स को बता सके कि वो मेरे साथ बाहर गई है. मैं अक्सर अकेले बैठकर बर्गर खाया करता था. लेकिन रिश्वत के तौर पर वो इसका बिल पे किया करती थी.''
2/8

'नीरजा' जैसी पुरस्कार विजेता फिल्मों तक विभिन्न शैलियों और भूमिकाओं के साथ प्रयोग किया है. पिछले कुछ वर्षों से फिल्मों से दूर रहने के बावजूद, अभिनेता अभी भी अपनी सार्वजनिक उपस्थिति, भव्य फोटोशूट के साथ सुर्खियों में बने रहने में कामयाब रही हैं और एलजीबीटीक्यू प्रतिनिधित्व और मीटू जैसे प्रासंगिक मुद्दों पर अपनी मजबूत राय व्यक्त की है.
Published at : 09 Jun 2022 08:55 PM (IST)
और देखें

























