एक्सप्लोरर
‘मेरे हाथ आया तो मार खाएगा’…जब सलमान खान पर बुरी तरह भड़का था ये एक्टर, भाई को दे डाली थी धमकी
Bollywood Famous Fight: आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए एक बार फिर बॉलीवुड की सबसे चर्चित फाइट का एक किस्सा लेकर आए हैं. जिसका हर पहलू फैंस भी जानने के लिए काफी एक्साइटिड रहते हैं.
यहां बात हो रही है सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के विवाद की, जो जगजाहिर है. ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर दोनों के बीच शुरू हुई खटास ने एक वक्त बेहद गंभीर दुश्मनी का रूप ले लिया था. कई बार विवेक ने आरोप लगाए हैं कि सलमान ने उन्हें जान से मारने की धमकी से लेकर भद्दी गालियां तक दी थी. उस वक्त विवेक भी इस कदर भड़क गए थे उन्होंने सलमान के भाई सोहेल को फोन करके एक्टर को पीटने तक की धमकी दे डाली थी. जानिए किस्सा...
1/7

सलमान और विवेक के बीच की दुश्मनी करीब 22 साल पुरानी है. साल 2003 में विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान पर गंभीर आरोप लगाए थे.
2/7

विवेक ने कहा था कि, सलमान ने रात के वक्त महज साढ़े चार घंटों में उन्हें 41 बार कॉल की थी. साथ ही उन्होंने फोन पर जान से मारने की धमकी के साथ भद्दी-भद्दी गालियां भी दी थीं.
3/7

वहीं इसे लेकर विवेक ने बताया था कि जब उन्होंने इसे लेकर सलमान के भाई सोहेल से शिकायत की थी. मैंने उन्हें कहा था कि, आप उनको समझा दीजिए. नहीं तो अगर वो मेरे हाथ लगे तो मार खाएगा. तो वो बोले कि भाई ऐश्वर्या से ब्रेकअप की वजह से डिस्टर्ब है, नशे में है.
4/7

विवेक ने आगे बताया कि, इस मामले में सोहेल ने मेरा साथ भी दिया था. उन्होंने कहा कि वो परेशान है, इसलिए ऐसा बर्ताव कर रहे हैं. लेकिन अगर वो तुम्हारे घर के बाहर आकर हंगामा करे तो जो भी मन आए वो करना.
5/7

वहीं विवेक ने बताया कि सोहेल ने उनसे कहा था कि तुम जो भी कदम उठाओगे उससे हमारी दोस्ती पर कोई आंच नहीं आएगी. मैं पब्लिक में ये नहीं कह सकता लेकिन मुझे तुम्हारी बहुत फिक्र है.
6/7

विवेक ने खुलासा किया कि सोहेल ने उस वक्त ये भी कहा था कि तुम मेरे दोस्त हो और हमेशा ही रहोगे. दरअसल ये बात विवेक ने घटना के छह साल बाद एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी.
7/7

फराह खान के टॉक शो तेरे मेरे बीच में की बातचीत के दौरान विवेक इस पूरे वाकये पर खुलकर बोले थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हां अब मैं मानता हूं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मैंने गलती कर दी थी. मुझे मर्दों की तरह सामने जाकर पूछना चाहिए था कि आखिर क्या प्रॉब्लम है. तुम मारपीट करना चाहते हो तो चलो करो.
Published at : 10 Aug 2024 08:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
























