एक्सप्लोरर
‘आप कपड़े उतारकर डायरेक्ट करिए, मैं कपड़े उतारकर शूट करूंगा’, जब ‘ओमकारा’ के सेट पर बौखलाए थे सैफ अली खान
Saif Ali Khan Kissa: आज हम सैफ अली खान और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘ओमकारा’ की बात कर रहे हैं. जिसमें सैफ ने लंगडा त्यागी का रोल निभाया था. इसी से जुड़ा एक किस्सा आपके लिए लाए हैं.
सैफ अली खान ने कई किरदारों में अपनी एक्टिंग का दमखम साबित किया है. ऐसी ही एक फिल्म ‘ओमकारा’ रही है जिसमें सैफ ने ‘लंगड़ा त्यागी’ के किरदार के जरिए हर किसी को अचंभे में डाल दिया था. सैफ ने इतनी रियलिस्टिक एक्टिंग की थी कि इस फिल्म के बाद उनके चाहने वालों की तादाद अचानक बढ़ गई थी. आज आपको सैफ और इस फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से आपको बताएंगे.
1/7

फिल्म ‘ओमकारा’ 28 जुलाई साल 2006 में रिलीज हुई थी. जिसमें सैफ अली खान के साथ अजय देवगन और करीना कपूर भी अहम किरदार में नजर आई थी. फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिला था.
2/7

इस फिल्म में सैफ अली खान ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवाया था. आज इसी के एक सीन की बात करेंगे. जिसमें सैफ अली खान एक मिरर के सामने खड़े होकर खुद को निहार रहे हैं.
3/7

ये सीन उस वक्त का है जब फिल्म में लंगड़ा त्यागी ओमकारा से जलन महसूस करना शुरू करता है और खुद को अपने दम पर तैयार हुआ बाहुबली कहता है.
4/7

ये सीन शूट हुआ और एडिटिंग टेबल पर पहुंचा तो फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को महसूस हुआ कि कुछ तो छूट रहा है. उन्होंने सैफ से कहा कि इस सीन में अगर वो बिना कपड़ों के खड़े हों और उन्हें पीछे से शूट किया जाए तो शानदार लुक आएगा.
5/7

सैफ ऐसा करने में सहज नहीं थे तो उन्होंने ना नुकुर शुरू कर दी. इस पर विशाल भारद्वाज ने कहा कि फिक्र मत करो पीछे की तरफ से क्लोज शॉट होगा और लाइट भी काफी कम रहेगी. लेकिन सैफ सहज नहीं हुए और एक शर्त रख दी.
6/7

सैफ ने विशाल भारद्वाज से कहा कि अगर आप कपड़े उतारकर ही इस सीन को डायरेक्ट करोगे तो मैं भी कपड़े उतारकर एक्टिंग करने को तैयार हूं. बस फिर क्या था ये यूनीक आइडिया उसी वक्त ड्रॉप कर दिया गया.
7/7

हालांकि बाद में सैफ अली खान ने ऐसा बोलने के लिए पछतावा भी जाहिर किया था. उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा था कि मुझे उस वक्त विशाल की बात मान लेनी चाहिए थी. वो एक बेहतरीन आइडिया था और वैसा उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था.
Published at : 12 Aug 2024 05:44 PM (IST)
और देखें























