एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: जब अमिताभ बच्चन को सर ना कहने पर मुश्किल में फंस गए कादर खान...झेलनी पड़ी थी ये मुसीबत
Kader Khan Life Story: आज हम आपको बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान से जुड़ा ऐसा किस्सा बताने वाले हैं. जब उन्हें सदी के महानायक की वजह से कई फिल्मों को अलविदा कहना पड़ा था.
कादर खान अमिताभ बच्चन विवाद
1/6

कादर खान ना सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहले दौर के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं बल्कि उन्होंने कई पीढ़ी के एक्टर्स के साथ काम किया है. कादर खान ने अपने दमदार अभिनय से हर तरह के किरदारों को सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत किया है और उनका एक अलग और बहुत बड़ा फैनबेस आज भी है. कादर खान ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि स्टोरी राइटिंग से लेकर संवाद लेखन और डायरेक्शन तक हाथ आजमाया और कामयाब भी रहे. आज आपको कादर खान और बिग बी अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताएंगे जो उनके फैन्स को शायद ही पता हो.
2/6

कॉमेडी से लेकर खूंखार विलेन तक और हर तरह की कैरेक्टर भूमिका में आसानी से फिट हो जाने वाले कादर खान ऑल टाइम फेवरेट एक्टर्स में शुमार रहे हैं. अमिताभ बच्चन के साथ भी कादर खान कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए. दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी रहे हैं.
Published at : 26 Sep 2023 10:34 PM (IST)
और देखें


























