एक्सप्लोरर
जब अमिताभ बच्चन ने पूरी शूटिंग टीम को दे डाली थी धमकी, कहा- जया बच्चन को नहीं पता चलनी चाहिए ये बात
Amitabh Bachchan Kissa: अमिताभ बच्चन ना सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में शुमार हैं बल्कि उन्होंने इंडियन सिनेमा को पचास साल से ज्यादा का वक्त और कई शानदार फिल्में दी हैं.
आज भी 81 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन उसी जोश और उत्साह के साथ अपने किरदार को निभाते दिखते हैं. अमिताभ बच्चन की पहचान उनकी दमदार आवाज और उम्दा एक्टिंग से की जाती है. लेकिन इसके अलावा एक और चीज है जो उन्हें दूसरे सितारों से अलग बनाती है. वो है उनका काम को लेकर परफेक्शन की हद तक मेहनत करना.
1/7

दरअसल अमिताभ बच्चन शुरुआत से ही अपने फिल्म शॉट्स को लेकर काफी सजग रहते आए हैं. हर शॉट में डायलॉग डिलिवरी, मूवमेंट्स के अलावा वो कैमरा एंगल और लाइटिंग तक पर ध्यान देते हैं. ताकि उनका शॉट ना सिर्फ परफेक्ट आए बल्कि जो वो पर्दे पर करना, कहना चाहते हैं दर्शकों तक पूरी तरह से पहुंचे.
2/7

अमिताभ की इसी मेहनत और परफेक्शन के लिए लगन को देखकर एक बार दिलीप कुमार ने भी कहा था कि ये लड़का बहुत काम करके आया है. ये अपने हर शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए मेहनत करता है. दरअसल फिल्म शक्ति में अमिताभ और दिलीप कुमार ने साथ काम किया था.
Published at : 15 Mar 2024 07:18 PM (IST)
और देखें























