एक्सप्लोरर
जब ट्रेन में असली डाकुओं से हुआ था बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' का सामना, फिर एक्टर ने जो किया जानकर नहीं होगा यकीन
Akshay Kumar Kissa: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार कल यानि 9 सितंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए उनका एक दिलचस्प किस्सा लाए हैं.
अक्षय कुमार पिछले कई सालों से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. एक्टर ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि फिटनेस से फैंस को दीवाना बनाए रखते हैं. अक्षय के बर्थडे पर हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ का एक वो किस्सा बता रहे हैं. जब उन्हें ट्रेन में डाकू मिले थे. फिर एक्टर ने जो किया आपको जानकर बहुत बड़ा झटका लगने वाला है.
1/7

दरअसल ये किस्सा उस वक्त है. जब एक्टर अपने करियर के शुरुआती दौर में थे. ऐसे में वो एक दिन मुंबई से कुछ शॉपिंग करके फ्रंटियर मेल से यात्रा कर रहे थे. तभी उनके साथ ऐसा हादसा हुआ. जो आजतक उनके जहन में बसा हुआ है.
2/7

इसका जिक्र खुद अक्षय ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया कि जैसे ही सफर शुरू हुआ मैं ट्रेन में सो गया था. तभी अचानक कुछ खटपट की आवाज आने लगी.
3/7

अक्षय ने बताया कि उस खटपट से उनकी आंख खुल गई. जैसे ही वो जागे उन्होंने देखा कि ट्रेन में कई सारे डाकू चढ़ गए थे. जो सबको उठाकर उनका सामना ले रहे थे. एक्टर उस वक्त उठ तो गया लेकिन सोने का नाटक करता था.
4/7

अक्षय के अनुसार डाकुओं ने उनका भी सारा सामान उठा लिया था. लेकिन तब भी वो सोने का नाटक करते रहे. क्योंकि डाकुओं के हाथ में बंदूक थी. ऐसे में अगर वो उठकर कुछ कहते थे तो डाकू उन्हें गोली मार देते.
5/7

अक्षय ने बताया कि उस वक्त वो भी काफी ज्यादा घबरा गए थे. इसलिए कुछ नहीं बोले. डाकुओं ने उनके सामान के साथ चप्पल तक भी चुरा ली थी. इसके बाद एक्टर दिल्ली स्टेशन पर उतरे.
6/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म ‘खेल खेल में’ में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू दिखाई दी थी.
7/7

वहीं अब अक्षय कुमार बहुत जल्द ‘जॉली एलएलबी 3’ समेत कई बड़े फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
Published at : 08 Sep 2024 02:43 PM (IST)
और देखें























