एक्सप्लोरर
कभी अकाउंट में थे सिर्फ 18 रुपए, पाई-पाई को मोहताज हो गया था ये एक्टर, आज एक्टिंग के जरिए कमाता है करोड़ों, पहचाना ?
Bollywood News: बॉलीवुड में हर साल हजारों लोग एक्टर बनने के लिए आते हैं. लेकिन उसमें से कुछ ही कामयाबी के शिखर तक पहुंचते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टार की कहानी बताने वाले हैं.
इस रिपोर्ट में हम आपको जिससे मिलवाने जा रहे हैं. वो आज भले ही बॉलीवुड का पॉपुलर नाम हो और एक फिल्म के जरिए करोड़ों की कमाई करता, लेकिन जब इस एक्टर ने मुंबई में कदम रखा था. तो उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपए थे. तो चलिए जानते हैं उन्होंने कैसे सफलता का मुकाम हासिल किया.
1/6

अगर आप अभी तक इन्हें नहीं पहचान पाए हैं. तो बता दें कि ये टैलेंटिड एक्टर विजय वर्मा हैं. जिन्होंने हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया और दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी. आज विजय बॉलीवुड का फेमस चेहरा है. लेकिन जब वो सपनों की नगरी में आए थे. तो उन्होंने काफी संघर्षों का सामना किया था.
2/6

‘डार्लिंग्स’, ‘जाने जां’, ‘गली बॉय’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके विजय वर्मा आज उंचाईया पर है, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें कई रिजेक्शन झेलने पड़े थे.
3/6

उस वक्त विजय की लाइफ में एक ऐसा पल भी आया था. जब उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपए बचे थे. इसका खुलासा खुद विजय ने ही Galatta Plus से खास बातचीत में किया था.
4/6

एक्टर ने बताया था कि उस वक्त गुजारा चलाने के लिए मुझे एक फिल्म छोटा सा रोल करना पड़ा. वो रोल एक अंग्रेजी रिपोर्ट का था. जिसे करने में वो बार-बार अटक रहे थे. ऐसे में उन्हें सेट से निकाल दिया गया था.
5/6

बता दें कि ये किस्सा साल 2014 का है, जब विजय ने ‘मॉनसून शूटआउट’ की शूटिंग पूरी कर ली थी. आज विजय वर्मा अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.
6/6

वहीं फिल्मों के अलावा विजय अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. एक्टर साउथ और बॉलीवुड एक्टर तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं. अक्सर इनकी तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं.
Published at : 19 May 2024 07:10 PM (IST)
और देखें























