एक्सप्लोरर
अंबानी परिवार की बहू बेटियों के फैशन डिजाइनर के पास पहुंचीं उर्फी जावेद, तैयार कराई ऐसी ड्रेस, लोग बोले- ये हुई ना बात
मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस की पहली पसंद माने जाते हैं. बता दें कि ज्यादातर बॉलीवुड में बनी हुई दुल्हन इन्हीं के आउटफिट पहनना पसंद करती हैं.
उर्फी जावेद की सबसे महंगी साड़ी (Photos- Instagram)
1/6

बॉलीवुड के सबसे मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला इन दिनों बॉलीवुड हीरोइनों की पहली पसंद बने हुए हैं. बता दें कि ज्यादातर दुल्हन इन्हीं का आउटफिट पहनती है. लेकिन आज हम उर्फी जावेद की बात करने वाले हैं. (Photos- Instagram)
2/6

ऐसा इसीलिए क्योंकि उर्फी जावेद ने अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी. जो कि काफी एक्सपेंसिव भी है. इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है. (Photos- Instagram)
3/6

आपको बता दें कि अंबानी फैमिली की बहू बेटियों ने भी अपनी शादी पर अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने थे. लेकिन अब उर्फी जावेद ने भी मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई साड़ी खरीदी. (Photos- Instagram)
4/6

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर की है और इस साड़ी को काफी खूबसूरत तरीके से फ्लॉन्ट भी किया है. इसी के साथ यह साड़ी काफी खूबसूरत भी नजर आई. (Photos- Instagram)
5/6

उर्फी जावेद की साड़ी के बॉर्डर पर फ्लावर की डिटेलिंग भी देखी जा रही थी और इसमें सिल्वर और गोल्ड में स्पार्कलिंग क्रिस्टल भी नजर आए. इसी के साथ एक्ट्रेस के ब्लाउज का भी रुख काफी खूबसूरत था और डीप नैक भी नजर आया. (Photos- Instagram)
6/6

उर्फी जावेद का यह अंदाज फैन्स को भी इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इतना ही नहीं और उर्फी जावेद ने अपनी साड़ी का पल्लू भी काफी यूनिक तरीके से लपेटा हुआ है जो कि उन पर काफी जच रहा है. (Photos- Instagram)
Published at : 21 Feb 2023 10:49 PM (IST)
Tags :
Urfi Javedऔर देखें























