एक्सप्लोरर
सलमान से लेकर सारा अली खान तक, इन स्टार्स की है अपनी स्टेप मदर से खास बॉन्डिंग, कईं सितारों को सौतेली मां से...
Celebs Bond With Step Mothers: बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं जिनकी अपनी सौतेली मां से बॉन्डिंग बहुत अच्छी हैं. हालांकि कुछ ऐसे सितारे भी हैं जिनका अपनी स्टेप मदर के साथ कुछ खास रिश्ता नहीं है.
सलमान से लेकर फरहान तक इन स्टार्स की है अपनी स्टेप मदर से खास बॉन्डिंग
1/7

सलमान खान अपनी मां सलमा खान से कितना प्यार करते हैं ये जग जाहिर है. लेकिन सलमान अपनी सौतेली मां हेलेन की भी काफी इज्जत करते हैं. सलमा और हेलेन के बीच अच्छे रिश्ते न होने के बावजूद सलमान और हेलेन के बीच अच्छे संबध हैं.
2/7

सैफ अली खान ने पहले अमृता सिंह से शादी की थी जिनसे उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की. सारा और इब्राहिम अपनी स्टेप मदर करीना कपूर से काफी मजबूत रिश्ता शेयर करते हैं. दोनों को अक्सर करीना के बेटों तैमूर और जेह के साथ भी मस्ती करते देखा जाता है.
Published at : 23 May 2023 10:39 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























