एक्सप्लोरर
Ronit Roy Birthday: पहली पत्नी और बेटी से अलग हुए फिर नीलम को बनाया हमसफर, उतार चढ़ाव से भरी है रोनित रॉय की जिंदगी
Ronit Roy Birthday: कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज के नाम से पहचान बनाने वाले रोनित रॉय की पर्सनल जिंदगी में कई उतार चढ़ाव रहे. तो उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं रोनित के बारे में सब कुछ.
रोनित रॉय
1/7

कसौटी जिंदगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी'' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले रोनित रॉय आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. कसौटी जिंदगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अलावा रोनित ने बंदिनी में धर्मराज महियावंशी, अदालत में केडी पाठक और इतना करो ना मुझे प्यार में नील खन्ना का किरदार निभा चुके हैं. धारावाहिकों के अलावा एक्टर ने फिल्मों में भी काम किया हैं.
2/7

अभिनेता रोनित रॉय ने जोआना से शादी की थी. उनकी एक बेटी, ओना (1991 में पैदा हुई) थी, लेकिन 1997 में जोआना अलग हो गईं. बाद में, उन्होंने अभिनेत्री और मॉडल नीलम सिंह से शादी की. जिनसे उनकी एक बेटी, आडोर (जन्म मई 2005) और एक बेटा, अगस्त्य (जन्म अक्टूबर 2007) है.
Published at : 11 Oct 2022 11:19 PM (IST)
Tags :
Ronit Royऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























