एक्सप्लोरर
'उसे क्या पसंद आएगा पापा..' बॉयफ्रेंड को लेकर शाहरुख खान से डिसकस करती हैं Suhana Khan, ऐसा है बाप-बेटी का रिश्ता
Suhana Khan Talk Openly With Father SRK About BFs: शाहरुख की बेटी सुहाना अपने पापा से दिल की हर बात शेयर करती हैं. सुहाना अपने बॉयफ्रेंड को लेकर भी पापा से काफी कुछ डिसकस करती हैं..
शाहरुख खान और बेटी सुहाना खान
1/9

शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान अपने पापा से हर बात शेयर करती हैं, कभी कुछ नहीं छिपातीं.
2/9

ऐसे में सुहाना अपनी पसंद और ना पसंद के अलावा अपने बॉयफ्रेंड्स की पसंद को लेकर भी अक्सर सवाल करती रहती हैं. इस बारे में खुद शाहरुख खान ने बताया था.
3/9

अपने परिवार के साथ शाहरुख खान का तालमेल काफी दोस्ती वाला है, उन्होंने अपने घर का माहौल ह ऐसा बनाया हुआ है जो काफी फ्रेंडली है. शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं कोई मौका नहीं छोड़ता अपने बच्चों के साथ रहने का, जैसे मैं उनके साथ खेलता हूं, कूदता हूं, खाना खाता हूं सोता हूं चैट करता हूं आदि.
4/9

'मैं उनकी हर समस्या का समाधान करने की कोशिश करता हूं. पर गुस्सा तो तब आता है जब वे अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से जुड़ी प्रॉब्लम्स लाते हैं. मेरा मन करता है कि मैं कहूं, लात मारो उस पर्सन को.'
5/9

'लेकिन फिर मैं कहता हूं, कि यु नो लाइफ में ये होता है. आपको रिलेशनशिप्स में गिव एंड टेक करना होता है डार्लिंग.'
6/9

'आई हेट एक्सप्लेन इट टु हर. मैं उसे कहना चाहता हूं कि ये लड़का अच्छा नहीं है'.
7/9

और सबसे ज्यादा गुस्सा तो तब आता है जब वो पूछती है-पापा व्हाट यू थिंक ही लाइक? पंच दूंगा.
8/9

शाहरुख खान बेहद मजाकिया हैं, लेकिन अपने बच्चों से वे हर बात सही तरीके से शेयर करना पसंद करते हैं.
9/9

बता दें, सुहाना अब 23 साल की हैं, जल्द ही वे अब द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.
Published at : 02 Sep 2023 08:41 AM (IST)
और देखें























