एक्सप्लोरर
In Pics: मनोज बाजपेयी के इस किरदार को देख पागल हो गए थे यश चोपड़ा, तुंरत फोन कर ‘वीर जारा’ में किया रोल ऑफर
Manoj Bajpayee वो एक्टर हैं जो अपनी काम के जरिए छोटे से छोटे किरदार में भी जान डाल देते हैं. आज हम आपको उनकी जिंदगी का वो किस्सा बता रहे हैं जब यश चोपड़ा ने उन्हें ‘वीर जारा’ के लिए कास्ट किया था.
जानिए कैसे मिली थी मनोज बाजपेयी को 'वीर जारा'
1/5

मनोज बाजपेयी का नाम बॉलीवुड के उन उम्दा कलाकारों में शामिल है. जिन्होंने अपनी हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया है. यही वजह है कि फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर भी मनोज की एक्टिंग के कायल है. जिनमें से एक यश चोपड़ा भी थे. जो मनोज की फिल्म ‘पिंजर’ देखकर पागल हो गए थे.
2/5

इस बात का खुलासा खुद मनोज बाजपेयी ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में किया था. मनोज ने बताया था कि, ‘पिंजर’ फिल्म देखने के बाद यश चोपड़ा ने उन्हें फोन तुंरत फोन किया ‘वीर जारा’ ऑफर कर दी थी.
3/5

मनोज ने बताया कि, ‘यश जी ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं एक फिल्म बना रहा हूं, 'वीर ज़ारा'. जिसमें एक गेस्ट अपीयरेंस हैं. अगर तुम उसे करना चाहो तो देख लो..क्योंकि मैं तुम्हारी ‘पिंजर’ देखकर पागल हो गया हूं. उस फिल्म में तुमने क्या बढ़िया परफ़ॉर्मेंस दिया है. इसे देखने के बाद मैं किसी और को ‘वीर जारा’ के लिए साइन नहीं कर सकता.’
4/5

मनोज बाजपेयी ने अपना करियर साल 1994 में आई शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से शुरू किया था. लेकिन एक्टर को असली पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' से मिली थी.
5/5

बता दें कि इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर चर्चा में बने हुए है.
Published at : 27 May 2023 05:34 PM (IST)
और देखें























