एक्सप्लोरर
Sholay Cast Fees: जय-वीरू से लेकर गब्बर-बसंती तक स्टार्स को कितनी फीस मिली? रकम सुनेंगे तो आ जाएगी हंसी!
Sholay Cast Fees: भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई फिल्मों के नाम दर्ज हैं जिनमें से एक 'शोले' भी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और आज भी इस फिल्म को लोग पसंद करते हैं.
'शोले' के एक-एक डायलॉग्स और गाने आज भी लोग बोलते और सुनते हैं. फिल्म में एक लंबी स्टारकास्ट थी जिनका पूरा योगदान फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में था. आइए जानते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट को कितनी-कितनी फीस मिली थी
1/8

भारतीय सिनेमा में जब ऐतिहासिक फिल्मों की बात होती है तो साल 1975 में आई फिल्म शोले का जिक्र जरूर होता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन (जय), धर्मेंद्र (वीरू), हेमा मालिनी (बसंती), अमजद खान (गब्बर), संजीव कुमार (ठाकुर) और जया बच्चन (राधा) जैसे कलाकार नजर आए थे.
2/8

फिल्म शोले में हेमा मालिनी ने बसंती और धर्मेंद्र ने वीरू का रोल प्ले किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी को बसंती के रोल के लिए 75 हजार रुपये मिले थे, वहीं धर्मेंद्र को वीरू के रोल के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये फीस दी गई थी. बताया जाता है कि धर्मेंद्र की सबसे ज्यादा फीस थी क्योंकि उस समय इस फिल्म में वो ही इकलौते सुपरस्टार थे.
Published at : 20 Jun 2024 09:04 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
स्पोर्ट्स

























