एक्सप्लोरर
शाहरुख के साथ की थी शुरुआत, फिर बनी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, जानें अब क्या कर रही हैं
Shahrukh Khan Co-Actress: आर्मी फैमिली से आई एक सिंपल लड़की ने मॉडलिंग से शुरुआत कर बड़े पर्दे पर राज किया और फिर सफल निर्माता भी बनी. जानिए कौन है वो एक्ट्रेस.
एक आउटसाइडर जिसने खुद की मेहनत मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई, तीनों खानों के साथ हिट फिल्में दीं. जानिए उस हसिना के बारे में जिसने आज फैमिली के लिए चमकता हुआ अपना फिल्मी करियर छोड़ चुकी हैं.
1/8

अनुष्का शर्मा 2000 के दशक की उन चुनिंदा हसीनाओं में से हैं, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर बॉलीवुड में एक मजबूत जगह बनाई.
2/8

अयोध्या में जन्मीं अनुष्का का कभी भी एक्ट्रेस बनने का इरादा नहीं था, बल्कि वह मॉडलिंग या जर्नलिज्म की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थीं.
3/8

अनुष्का ने मुंबई जाकर एलीट मॉडल मैनेजमेंट के साथ काम किया और फैशन शो के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की, जहां स्टाइल गुरु प्रसाद बिदापा ने उन्हें ग्रूम किया.
4/8

मॉडलिंग के साथ-साथ अनुष्का ने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और यशराज फिल्म्स के ऑडिशन में उन्हें शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' में लीड रोल मिला, जो एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
5/8

उन्होंने 'बैंड बाजा बारात', 'एनएच10', 'सुल्तान', 'पीके' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों से एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी अपनी अलग पहचान बनाई.
6/8

अनुष्का ने न केवल तीनों खान – शाहरुख, सलमान और आमिर – के साथ काम किया बल्कि तीनों के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दीं, जो किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी अचीवमेंट मानी जाती है.
7/8

2014 में उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्ज़' शुरू की और ‘एनएच10’, ‘परी’, ‘फिल्लौरी’ और ‘बुलबुल’ जैसी दमदार फिल्मों को बनाया.
8/8

अपने करियर के पीक पर रहते हुए अनुष्का ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी के बाद फैमिली को इम्पॉर्टेंस दी. बेटी वामिका और बेटे अकाय के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया. पिछली बार उन्हें फिल्म जीरो में देखा गया. ये फिल्म 2018 में आई थी. इसके बाद वो कला में कैमियो करती दिखीं. अब उनके हाथ में चकदा एक्सप्रेस है. फिल्म को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है.
Published at : 09 Jun 2025 10:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड


























