एक्सप्लोरर
23 साल पहले शाहरुख खान ने खरीदा ने था मुंबई में आलीशान बंगला, 'मन्नत' नहीं ये था असली नाम
Shah Rukh Khan House: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. एक्टर के पास ना तो शोहरत की कमी है और ना दौलत की. शाहरुख के पास करोड़ों का घर, महंगी गाड़ियां और बैंक बैलेंस है.
शाहरुख खान का मुंबई में आलीशान बंगला है जिसे दुनिया 'मन्नत' के नाम से जानती है. लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता होगी कि 'मन्नत' का असली नाम कुछ और ही थी.
1/7

शाहरुख खान 'मन्नत' में अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और दो बेटे आर्यन और अबराम के साथ रहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया का मानें तो 'मन्नत' को शाहरुख खान ने साल 2001 में खरीदा था.
2/7

27,000 वर्ग फुट में फैला ये छह मंजिला मकान किसी राजमहल से कम नहीं है. लोग आज भी इसे देखने के लिए बेकरार रहते हैं. इस घर को सजाने का क्रेडिट गौरी खान को ही जाता है जो कि पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.
Published at : 27 Apr 2024 10:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया























