आज से Prayagraj में Magh Mela का हुआ शुभारंभ, संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।Magh Mela
गज केसरी योग में पौष माह की पूर्णिमा का स्नान शनिवार को होगा। पौष पूर्णिमा से ही माघ माह का स्नान शुरू हो जाता है। जिसे माघ स्नान कहा जाता है। इस तिथि में स्नान के साथ दान का भी महत्व है। पिछले साल इन्हीं दिनों में प्रयागराज में कुंभ हुआ था। पुराणों में प्रयागराज में संगम स्नान को विशेष माना गया है। प्रयागराज में लोग बड़ी संख्या में कल्पवास कर रहे हैं।पौराणिक मान्यता है कि इन दिनों प्रयागराज में सारे तीरथ वास करने आते हैं। स्नान का क्रम 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर पूर्ण होगा। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि पौष पूर्णिमा तिथि शुक्रवार की शाम 6:54 बजे से शुरू हो गई है, जो शनिवार की शाम 5 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में पौष पूर्णिमा का स्नान शनिवार को किया जाएगा। पूर्णिमा तिथि को पूर्ण चंद्रमा के दर्शन होते हैं। पूर्णिमा को सूर्योदय 6:56 बजे और चंद्र उदय शाम को 5:18 बजे पर होगा। मिथुन राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से गज केसरी योग बनेगा। साथ ही धनु राशि में सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र की युति होगी।

























