एक्सप्लोरर
Stars Holiday Home: शाहरुख खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक... बॉलीवुड के इन सितारों के पास हैं शानदार हॉलिडे होम
Stars Holiday Home: एक्टर्स अपनी थकान मिटाने के लिए शांति और सुकून से भरी जगह की तलाश करते हैं. ऐसे में कई सितारों हैं जिन्होंने वेकेशन के लिए अलीबाग और पंचगिनी जैसी जगहों पर हॉलीडे होम बनाया हुआ है.
इन सितारों के पास हैं लग्जरी हॉलीडे होम
1/5

शाहरुख खान – बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान कई प्रॉपर्टी के मालिक है. उनके पास अलीबाग में आलीशान बंगला है. जहां पर वेकेशन के लिए जाते है. एक्टर के इस बंगले की कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जाती है. है।
2/5

अनुष्का शर्मा - विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पास मुंबई में लग्जरी हाउस होने के साथ-साथ अब अलीबाग में भी एक आलीशान विला है. जिसे उन्होंने हाल ही में डेकोरेट करवाया है. इस बंगले की कीमत करीब 13 करोड़ रुपये है.
Published at : 05 Dec 2022 09:26 PM (IST)
और देखें

























