एक्सप्लोरर
एक-दो नहीं तीन-तीन शादी कर चुके हैं बॉलीवुड के ये मशहूर सितारें, एक तो 70 की उम्र में चौथी बार बना था दूल्हा
These Celebs Married Three Time: बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो तीन-तीन शादी भी कर चुके हैं. आज कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
These Celebs Married Three Time: बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स है जिन्होंने दो शादी की है. लेकिन कई सेलेब्स तो तीन-तीन शादी भी कर चुके हैं. आज कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इनमें चार-चार शादी कर कर चुके सेलेब्स के भी नाम हैं.
1/7

कबीर बेदी- कबीर बेदी ने तीन नहीं बल्कि चार शादियां की है. डांसर प्रोतिमा बेदी से उनकी पहली शादी 1969 में हुई थी. साल 1974 में दोनों का रिश्ता टूट गया था. कबीर की दूसरी शादी सुसान हम्फ्रीस से हुई थी. जबकि एक्टर ने तीसरी शादी टेलीविजन प्रेजेंटर निक्की से 1992 में की थी. 2005 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद कबीर ने परवीन दुसांज से साल 2016 में 70 साल की उम्र में चौथी शादी की थी.
2/7

नीलिमा अजीम- इस लिस्ट में एक्टर शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम भी शामिल हैं. नीलिमा की पहली शादी पंकज कपूर से 1979 में हुई थी. दोनों ने 1984 में तलाक ले लिया था. नीलिमा की दूसरी शादी 1990 में राजेश खट्टर से हुई और साल 2001 में दोनों अलग हो गए. नीलिमा की तीसरी शादी 2004 में रजा अली खान से हुई. 2009 में दोनों का तलाक हो गया था.
Published at : 30 Jun 2024 08:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























