एक्सप्लोरर
सलमान से होने वाली थी इस एक्ट्रेस की शादी, फिर शादीशुदा क्रिकेटर से रचाया ब्याह, अब 64 की उम्र में जी रही अकेली
Guess Who: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की शादी कभी सलमान खान से होने वाली थी. हालांकि बाद में इसने शादीशुदा क्रिकेटर से शादी रचाई और सालों बाद दोनों का तलाक भी हो गया.
80 और 90 के दशक में इस हसीना ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीता था. आज 64 साल की उम्र में भी वे एक्ट्रेस काफी फिट और खूबसूरत लगती हैं. सालों तक इसने सलमान खान संग अफेयर चलाया था. लेकिन शादी की एक शादीशुदा क्रिकेटर से. हालांकि क्रिकेटर संग इसका रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया. अब एक्ट्रेस 64 साल की उम्र में अकेली जी रही हैं.
1/8

हिंदी सिनेमा की इस फिट और खूबसूरत अदाकारा का नाम है संगीता बिजलानी. संगीता का जन्म 9 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था. अब वे 64 साल की हो चुकी हैं.
2/8

सालों से संगीता बिजलानी बड़े पर्दे से दूर हैं. 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव रही संगीता ने अपने करियर में 'हथियार', 'योद्धा', 'इज्जत' और 'युगांधर' सहित कई फिल्मों में काम किया था.
Published at : 11 Sep 2024 03:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
























