एक्सप्लोरर
सलमान-संगीता से अक्षय-रवीना तक, होते-होते रह गई इन स्टार की शादी, एक जोड़ी के तो छप चुके थे कार्ड
बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अफेयर के बाद अपने पार्टनर से सगाई भी की. हालांकि शादी से पहले इनका रिश्ता खत्म हो गया. इनकी शादी होते-होते रह गई थी.
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलब्स हुए जिनका अच्छा खासा अफेयर चला था. उनका रिश्ता शादी के मंडप तक भी पहुंचने वाला था लेकिन एन मौके पर उनकी शादी होते-होते रह गई. इस लिस्ट में कई बड़े सेलेब्स के भी नाम शामिल है जिनका रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो पाया
1/7

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर- अभिषेक बच्चन की शादी कभी करिश्मा से होने वाली थी. दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया था और इनकी सगाई भी हो चुकी थी. लेकिन कहा जाता है कि जया बच्चन नहीं चाहती थी कि अभिषेक करिश्मा से शादी करें. ऐसे में यह रिश्ता भी शादी के मंडप तक नहीं पहुंचा.
2/7

अक्षय कुमार और रवीना टंडन- रवीना टंडन कभी अक्षय कुमार संग सीरियस रिलेशनशिप में थीं. बताया जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली थी लेकिन बाद में अक्षय शादी से मुकर गए थे. इस बात से रवीना को काफी गहरा झटका लगा था.
Published at : 06 Jun 2024 07:38 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
विश्व























