एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने आ गया है ये छोटा बच्चा, हीरोइन बहन बोली–दुनिया भी अब देखेगी
Ahaan Panday Debut: अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे की फिल्म सैयारा 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. इस खुशी में एक्ट्रेस ने अपने भाई के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.
अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. दअरसल आज यानी 18 जुलाई को अहान की पहली फिल्म सैयारा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फैंस समेत उनका पूरा परिवार अहान की डेब्यू फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड है. इसी खुशी में अनन्या पांडे ने अपने भाई के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर कर उनका हौसला बढ़ाया है.
1/7

अहान पांडे इन दिनों अपनी फिल्म सैयारा को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आज यानी 18 जुलाई को उनकी फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.
2/7

इस फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा भी नजर आ रही हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा था और अब फाइनली लंबे इंतजार के बाद मूवी रिलीज हो चुकी है.
3/7

इसी बीच अहान पांडे की बड़ी बहन अनन्या पांडे भी अपने चचेरे भाई के डेब्यू को लेकर बेहद खुश हैं. इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है.
4/7

एक्ट्रेस ने अपने कजिन के साथ बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'पहले दिन से ही मैं अपने भाई की फैन रही हूं और अब मैं दुनिया को भी ऐसा महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकती'. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने कजिन की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है.
5/7

बचपन की क्यूट तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने आगे लिखा, 'सैयारा थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे छोटे भाई की पहली फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्मों में तुम्हारा स्वागत है अहान'.
6/7

बता दें, फिल्म के रिलीज के पहले से ही इसका बज बना हुआ था. एडवांस बुकिंग के दौरान भी फिल्म ने भरपूर कमाई कर ली थी. ऑडियंस इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
7/7

सैयारा को क्रिटिक्स का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऑडियंस भी अब इस फिल्म की मुरीद हो चुकी है.न्यू स्टार कास्ट वाली इस फिल्म के बंपर ओपिंग करने की उम्मीद है.
Published at : 18 Jul 2025 01:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























