एक्सप्लोरर
Ronnie Screwvala: टूथब्रश बेचने से लेकर फिल्मी दुनिया तक सफर! क्या आप जानते हैं इस बॉलीवुड निर्माता के पास कितनी संपत्ति है?
Ronnie Screwvala Net Worth: बॉलीवुड में रोनी स्क्रूवाला आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज हम आपको उनके संघर्ष की वो कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी रोनी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
रोनी स्क्रूवाला नेटवर्थ
1/6

रोनी स्क्रूवाला प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ आरएसवीपी के फाउंडर भी हैं. रोनी ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘तेजस’, ‘केदारनाथ’ जैसी की शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं’. आज हम आपको उनके टूथब्रश बेचने से लेकर यूटीवी बनाने और उसे 2000 करोड़ रुपए में डिज्नी को बेच देने तक सफर से रूबरू करवाने वाले हैं.
2/6

दरअसल रोनी के पिता की चाहत थी कि वो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बने, लेकिन रोनी शुरुआत से ही खुद का बिजनेस खड़ा करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने टूथब्रश की बनाने की कंपनी खोलने के बारे में सोचा. इसके लिए वो दो टूथब्रश बनाने वाली मशीन को इंग्लैंड से खरीद इंडिया लाए और उनसे टूथब्रश बनाना शुरू कर दिया. अपने इस ब्रांड का नाम रोनी ने लेजर रखा. देखते ही देखते रोनी की ये कंपनी भारत में टूथब्रश की सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गई.
Published at : 09 May 2023 09:40 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























