एक्सप्लोरर
बेहद कम उम्र में ही विधवा होने का दर्द झेल चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, जानकर दिल बैठ जाएगा
Actresses Who Lost Husband At Young Age: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को कम उम्र में ही लाइफ पार्टनर खोलने का दर्द झेलना पड़ा है. रेखा से लेकर मंदिरा बेदी तक कई अभिनेत्रियों का कम उम्र ही सुहाग छिन गया.
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने कम उम्र में विधवा होने का दुख झेला
1/6

बॉलीवुड दिवा रेखा का नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा जा चुका है. हालांकि, एक्ट्रेस ने अप्रैल 1990 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन कुछ टाइम बाद ही रेखा की शादी में परेशानी होने लगी. बिजनेस और शादी में असफल होने से मुकेश उदास हो गये और वह और रेखा आपसी तलाक के लिए सहमत हो गए थे. अक्टूबर 1990 में मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से आत्महत्या कर ली थी. उनकी शादी को सिर्फ 6 महीने ही हुए थे और उस वक्त रेखा महज 36 साल की थीं. मुकेश की मौत के बाद, रेखा की एक्टर विनोद मेहरा से गुपचुप तरीके से शादी करने की अफवाहें उड़ीं थी. दिल का दौरा पड़ने से विनोद मेहरा की भी मौत हो गई, कम उम्र में विधवा होने के बावजूद रेखा ने अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों से कई लोगों को इंस्पायर किया है.
2/6

मंदिरा बेदी ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. 1994 के टेलीविज़न शो, शांति में लीड रोल के लिए जानी जाने वाली, मंदिरा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया. एक्ट्रेस ने 1999 में फिल्म निर्माता, राज कौशल से शादी की थी. 12 साल बाद, इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे, एक बेबी बॉय, वीर कौशल का वेलकम किया था. बेटे के जन्म के नौ साल बाद 2020 में उन्होंने एक बच्ची तारा बेदी कौशल को गोद लिया था. मंदिरा को अपनी लाइफ का सबसे बड़ा झटका 2021 में लगा जब उनके पति राज का 30 जून, 2021 को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया.
Published at : 29 Nov 2022 02:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























