एक्सप्लोरर
रणदीप हु्ड्डा ने अपने इन किरदारों से खूब बटोरी तारीफें, हर एक में अपने ट्रांसफॉर्मेंशन से हैरान भी किया
Randeep Hooda Birthday: 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्मे रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई यादगार और दमदार भूमिकाएं निभाई हैं.
रणदीप हु्ड्डा बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम किरदार निभाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये एक्टर अपने हर रोल में जान फूंकने के लिए अपना गजब का ट्रांसफॉर्मेशन भी करते हैं. चलिए आज यहां रणदीप हुड्डा के ऐसे ही यादगार किरदारों के बारे में जानते हैं.
1/9

2016 में आई फिल्म सरबजीत में रणदीप ने सरबजीत सिंह का किरदार निभाया था, जो गलती से पाकिस्तान में घुस गए और सालों तक वहाँ की जेल में क़ैद रहे. उन्होंने अपने इस किरदार के लिए 20 किलो वजन कम किया. रणदीप ने इस रोल में एक कमज़ोर, भूके और टूटे हुए इंसान को दिखाया जिन्हें देख लोग भावुक हो जाए. इस किरदार के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले और इंटरनेशनल स्तर पर भी तारीफें मिली.
2/9

2014 में आई फिल्म हाईवे में रणदीप ने महाबीर भाटी का किरदार निभाया है. इम्तियाज अली कि इस फ़िल्म में रणदीप के टफ किडनैपर से एक सेंसिटिव इंसान बनने तक का सफ़र दिखाया गया है. आलिया भट्ट के साथ उनकी जोड़ी को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया. इस रोल से यह तो साफ है कि रणदीप हीरो और विलेन के अलावा मुश्किल किरदारों को भी बखूबी निभा सकते हैं.
Published at : 20 Aug 2025 01:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























