एक्सप्लोरर
Pathaan से लेकर Bahubali तक....Gadar 2 से पहले इन फिल्मों ने चंद दिनों में ही कमा लिए थे 400 करोड़
Box Office: सनी देओल की फिल्म Gadar 2 ने सिर्फ 12 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी कई फिल्में बहुत कम वक्त मे ये आंकड़ा छू चुकी है.
इन फिल्मों ने कम वक्त में कमाए 400 करोड़
1/6

पठान – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का है. फिल्म ने सिर्फ 12 दिन में ही 414.50 करोड़ की बंपर कमाई कर ली थी. वहीं गदर 2 ने 12 दिन में 400.70 करोड़ कमाए है.
2/6

केजीएफ 2 – साउथ स्टार यश की फिल्म KGF 2 भी इस लिस्ट में शामिल है. इस शानदार फिल्म ने 23 दिनों में 401.80 करोड़ की धुंधाधार कमाई की थी.
Published at : 23 Aug 2023 10:04 PM (IST)
और देखें

























