एक्सप्लोरर
जब गोरा रंग बना इस एक्टर के लिए मुसीबत, नहीं मिली फिल्में, अब छलका दर्द बोले- ऋतिक-सैफ को मौके मिल सकते हैं मुझे क्यों नहीं?
बॉलीवुड के इस एक्टर के लिए गोरा रंग ही मुसीबत बन गया. दरअसल एक्टर के मुताबिक फेयर स्किन की वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिली. चलिए जानते हैं आखिर ये अभिनेता कौन हैं?

फिल्मी बैकग्राउंड वाले इस एक्टर को बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. इस अभिनेता की पहली फिल्म क्रिटिक्स द्वारा सराही गई थी और इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में शानदार रोल प्ले किए लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली. वहीं अब इस एक्टर के मुताबिक उनके फेयर कलर की वजह से उन्हें फिल्में ऑफर नहीं हुई.
1/8

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं नील नितिन मुकेश हैं. नील ने निर्देशक श्रीराम राघवन की क्रिटिक्स द्वारा सराही गई फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ (2007) से एक्टिंग करियर की शुरुआत थी.
2/8

वहीं हिंदी रश के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में नील नितिन मुकेश ने अपनी फेयर स्किन के कारण कम मौके मिलने के बारे में खुलकर बात की. अभिनेता ने कहा कि 150 करोड़ लोगों की आबादी में वह सोचते हैं कि वह यूनिक हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह आम आदमी के नजरिए में फिट नहीं बैठते और प्रॉब्लम ये नहीं है कि वे ट्राई नहीं कर रहे हैं.
3/8

गोलमाल अगेन एक्टर ने आगे कहा कि आज फेयर स्किन को काला दिखाया जा सकता है. टेक्नीक और मेकअप इतने एडवांस हो गए हैं कि किसी की शक्ल को पूरी तरह से बदलना पॉसिबल है. उन्होंने कहा “हम तो चेहरा बदल देते हैं किसी का तो फिर आप एक्टिंग पर थोड़ा ध्यान दो ना. आप मौका तो दीजिए.''
4/8

उन्होंने जॉनी गद्दार और जेल में अपनी भूमिकाओं का रेफरेंस दिया, जहां उन्होंने रोजमर्रा के पात्रों को निभाया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह "आम आदमी" का अवतार भी ले सकते हैं.
5/8

नील ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैसे सैफ अली खान और ऋतिक रोशन जैसे अभिनेताओं को ब्राउनफेसिंग की जरूरत वाली भूमिकाओं में लिया गया, जिसे दर्शकों ने एक्सेप्ट किया है.
6/8

हिसाब बराबर में नील ने एक रेग्यूलर बैंकर की भूमिका निभाई है. नील ने जोर देकर कहा कि वह खुद को लोगों के मैन के रूप में देखते हैं. उन्होंने ये भी जिक्र किया कि उन्होंने हाल ही में लखनऊ में एक फिल्म सेट की शूटिंग की थी और सवाल किया कि लोगों के लिए उन्हें ऐसी भूमिकाओं में कल्पना करना इतना चुनौतीपूर्ण क्यों था.
7/8

उन्होंने कहा, “भले ही भूमिका एक गैंगस्टर या किसी और की हो, क्या मैं उस साँचे में फिट नहीं होऊंगा?
8/8

नील ने आगे कहा, “ सैफ अली खान साहब ओमकारा में लंगड़ा त्यागी का किरदार निभा सकते हैं, है ना? ऋतिक रोशन साहब ने खुद को 'ग्रीक गॉड' के मोल्ड से ब्रेक किया और सुपर 30 बनाई, है ना? उन्हें मैदान से बाहर मौके मिल सकते हैं, लेकिन यहां मुझे कोशिश करते रहना होगा."
Published at : 06 Mar 2025 12:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट