एक्सप्लोरर
'गोरे रंग की वजह से कुछ काम नहीं मिला', जब Neil Nitin Mukesh का छलका दर्द
Neil Nitin Mukesh News: नील नितिन मुकेश जल्द ही 'है जुनून' में नजर आने वाले हैं. ये प्रोजेक्ट 16 मई को रिलीज होने वाला है. है जुनून 16 मई को रिलीज होगा.
नील नितिन मुकेश कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि, उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश थी. नील को अपने स्किन टोन की वजह से कई रोल भी गंवाने पड़े
1/7

नील नितिन मुकेश ने हिंदी रश से बातचीत में बताया था कि स्किन कलर की वजह से उन्हें रिजेक्शन झेलने पड़े थे. नील ने कहा, '140 करोड़ पॉपुलेशन वाले देश में मैं ये मानता हूं कि मैं यूनिक हूं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं कॉमन मैन के पर्सपेक्टिव में फिट नहीं बैठता हूं.'
2/7

नील ने आगे कहा, 'ये परेशानी नहीं है कि मैं कोशिश नहीं कर रहा...आज हम व्हाइट स्किन को डार्क कर सकते हैं? टेक्नोलॉजी और मेकअप बहुत एडवांस हो गए हैं. हम एक्टर्स के फेस को ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं. तो आप एक्टिंग पर फोकस कीजिए.'
Published at : 12 May 2025 02:45 PM (IST)
Tags :
Neil Nitin Mukeshऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























