एक्सप्लोरर
Indian Grammy Award Winners: ग्रैमी के लिए पीएम मोदी का गाना नॉमिनेट, जानें अब तक किन भारतीयों ने अपने नाम किया है ये खिताब
Indian Grammy Award Winners: कुछ दिनों पहले ग्रैमी अवॉर्ड के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का लिखा गाना 'एबंडेंस इन मिलेट्स' नॉमिनेट हुआ है. जानिए किन भारतीयों को संगीत की दुनिया के इस अवॉर्ड से नवाजा गया है.
किन भारतीयों को मिल चुका है ग्रैमी अवॉर्ड
1/7

दिग्गज सितार वादक और कंपोजर पंडित रवि शंकर अपने पूरे करियर में 10 बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे. साल 1973 में पंडित रविशंकर को 'द कॉन्सर्ट फॉर बांगलादेश' के लिए ग्रैमी से नवाजा गया था. इसके अलावा उन्हें तीन बार और ग्रैमी अवॉर्ड का खिताब मिला था.
2/7

मुंबई में जन्मे आर्केस्ट्रा कंडक्टर जुबीन मेहता पूरी दुनिया में फेमस हैं. उन्हें पांच बार ग्रेमी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. उन्हें सबसे पहला अवॉर्ड साल 1981 में Isaac Stern 60th Anniversary Celebration के लिए मिला था. उन्हें दो कैटेगरी में ये अवॉर्ड अपने नाम किया था.
Published at : 14 Nov 2023 12:26 PM (IST)
और देखें
























