एक्सप्लोरर
इकलौती बेटी Tishaa Kumar की मौत से सदमे में कृष्ण कुमार, मां का भी बुरा हाल, ढांढस देने पहुंचे सेलेब्स
एक्टर और टी सीरीज के को-ऑनर कृष्ण कुमार की बेटी तीशा कुमार का 18 जुलाई को निधन हो गया था. वहीं बीते दिन कुमार फैमिली ने भारी मन से तीशा को पंच तत्वों में विलीन किया.
एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और टीसीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार के घर मातम पसरा हुआ है. उनकी 21 साल की बेटी तीशा का निधन हो गया है. सोमवार को तीशा का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने के लिए बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स पहुंचे थे.
1/12

कृष्ण कुमार की इकलौटी बेटी तीशा ने 21 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे कैंसर से जंग हार गई. वहीं बीते दिन अपनी लाडली को चिताग्नि देने पहुंचे कृष्ण कुमार बेहद टूटे हुए नजर आए.
2/12

बेटी की चिता को अग्नि देने के बाद कृष्ण कुमार काफी सदमे में नजर आए.इकलौती बेटी के जाने का गम उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है.
Published at : 23 Jul 2024 12:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स

























