एक्सप्लोरर
Karwa Chauth 2024: इस करवाचौथ दिखना चाहती हैं स्टाइलिस्ट, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के रेड सूट से ले सकती हैं इंस्पिरेशन, हर कोई करेगा तारीफ
Karwa Chauth 2024: पति की लंबी उम्र के लिए रखने जाने वाले करवा चौथ के व्रत में बस कुछ ही दिन बचे हैं. अगर आप अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं तो इन बॉलीवुड डिवाज के रेड सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
करवा चौथ के त्योहार का महिलाएं साल भर इंतजार करती हैं. ये व्रत हिंदू महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. करवाचौथ पर महिलाएं अपने पतियों के लिए खूब सजती संवरती हैं. वहीं अगर आप अभी तक ये डिसाइड नहीं कर पाई हैं कि इस करवाचौथ पर क्या स्पेशल आउटफिट पहनें कि हर किसी की निगाहें आप पर टिकी रहें तो हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कलेक्शन से कुछ सूट्स के ऑप्शन लाए हैं. इनसे इंस्पिरेशन लेकर आप इस करवाचौथ पर सबकी तारीफें पा सकती हैं.
1/7

इस करवाचौथ पर आप सोनम कपूर के इस रेड सूट लुक को ट्राई कर सकती हैं. यकीन मानिए हर कोई आपकी तारीफ ही करेगा.
2/7

करीना कपूर का ये रेड सूट लुक भी करवाचौथ के लिए एकदम परफेक्ट हैं. बांधनी दुपट्टे के साथ गोल्डन ज्वैलरी पहन जब इस लुक को रीक्रिएट करेंगी तो हर किसी की नजरें आप पर ही टिकी रहेंगी.
Published at : 07 Oct 2024 10:12 AM (IST)
और देखें

























