एक्सप्लोरर
जब इस एक्टर के लिए Kiss सीन देना बन गया था सिर दर्द, 37 बार करने पड़े थे रिटेक्स, हालत हो गई थी खराब
इस एक्टर ने बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाई है. एक बार इस अभिनेता ने खुलासा किया था कि एक रोमांटिक सीन करना उन्हें भारी पड़ गया था. उन्होंने किस सीन के लिए कई बार रीटेक्स दिए थे.
किसी फिल्म को यादगार बनाने के लिए बस एक परफेक्ट शॉट ही काफी होता है. बॉलीवुड डेवलेप हो चुका है और अब किसिंग सीन देना आम बात हो गई है. लेकिन इमेजिन कीजिए कि एक अभिनेता को एक फिल्म के लिए परफेक्ट किसिंग शॉट पाने के लिए 37 रीटेक देना पड़े तो उसकी क्या हालत होगी? आज य़हां हम बॉलीवुड एक एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करेंगे जिनके लिए किस सीन देना सिरदर्द बन गया था.
1/9

इस अभिनेता की सक्सेस की स्टोरी सबसे इंस्पायरिंग कहानियों में से एक रही है. अपने संघर्ष के दिनों में 12 लोगों के साथ घर शेयप करने से लेकर सबसे बैंकेबल सितारों में से एक बनने तक, इस अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. वहीं एक बार इस हीरो ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था कि कैसे उन्हें एक परफेक्ट किसिंग सीन के लिए 37 रीटेक देने पड़े थे. इसकी वजह से उनकी हालत खराब हो गई थी.
2/9

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो और मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन हैं.कार्तिक ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें एक रोमांटिक सीन के लिए 5 या 10 बार नहीं बल्कि 37 बार रीटेक्स देने पड़े थे.
Published at : 04 Feb 2025 08:08 AM (IST)
Tags :
Kartik Aaryanऔर देखें

























