एक्सप्लोरर
करीना कपूर की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 44 साल की बेबो को देखकर आप भी कहेंगे इनसे ग्लैमरस कोई नहीं
Kareena Kapoor Stunning Pics: करीना अपनी खूबसूरती, स्टाइल और आइकॉनिक पर्सनैलिटी के लिए बहुत मशहूर हैं. फिल्म रिफ्यूजी से करियर की शुरुआत करने वाली करीना अब हर घर में बेबो के नाम से मशहूर हैं.
बेबो 44 साल की उम्र में भी बेहद ग्लैमरस दिखती हैं. करीना एक टाइमलेस दिवा हैं जो एक फ़ैशन ट्रेंड सेटर और बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस व सबसे वर्सेटाइल अभिनेत्रियों में सबसे टॉप में आती हैं.
1/10

इस लुक में करीना कपूर ने सिल्वर शिमरी साड़ी-गाउन स्टाइल आउटफिट पहना है, जिसमें स्टाइलिश ब्लाउज़ और ट्रांसपेरेंट ड्रेप है. गले में शिमरी चोकर नेकपीस और बड़े हरे इयररिंग्स उनके लुक को रॉयल टच दे रहे हैं. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप उन्हें और भी चार्मिंग बना रहा है.
2/10

इस लुक में करीना बेहद कैज़ुअल लुक में हैं. उन्होंने हल्के नीले रंग का प्रिंटेड स्पोर्ट्सवियर पहना है, जिसमें स्लीवलेस टॉप और मैचिंग लेगिंग्स हैं. पैरों में उन्होंने स्पोर्ट्स शूज़ और सफेद मोजे पहने हैं, जो उनके लुक को स्पोर्टी टच दे रहा हैं. बालों को पीछे बांधकर उन्होंने लुक को नैचुरल रखा है. हल्का मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ करीना ने इस लुक को पूरा किया है.
Published at : 22 Aug 2025 04:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























