एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor हर रोज कॉल मैसेज करके क्या कहती थीं शाहिद कपूर से? जानें रिश्ता खत्म होने के पहले की कहानी
Kareena Kapoor and Shahid Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने एक बार कॉफी विद करण के शो में खुलासा किया था कि वो शाहिद को 2 महीने तक लगातार कॉल और मैसेज किया करती थीं.
एक वक्त था जब शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी प्यार की मिसाल मानी जाती थी. करीना ने बताया कि इस रिश्ते की सबसे पहले शुरुआत उन्होंने ही की थी.
1/7

एक समय ऐसा था जब करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी.
2/7

दोनों की केमिस्ट्री को लोग रियल और रील लाइफ दोनों में ही बहुत पसंद करते थे.
3/7

करण जौहर के कॉफी विद करण शो में करीना ने ये बात खुद कबूली थी कि उन्होंने ही इस रिश्ते की शुरुआत की थी, ये भी बताया था कि शाहिद उनके लिए कितने खास थे.
4/7

करीना ने ये भी खुलासा किया था कि शाहिद काफी शर्मीले थे और उन्हें इस रिश्ते को शुरू करने के लिए कई बार कॉल और मैसेज खुद ही करने पड़े थे.
5/7

इन्होंने साथ में फिदा, चुप चुप के और 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
6/7

लेकिन इनकी साल 2007 में फिल्म जब वी मेट आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अलग से ही जगह बनाई हुई है.
7/7

हालांकि, कुछ सालों तक साथ रहने के बाद दोनों के बीच दूरियां सी आने लगीं थीं, जिसके चलते फिर दोनों ने अलग हो जाने का फैसला लिया. आज करीना सैफ अली खान के साथ और शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
Published at : 30 Jun 2025 05:44 PM (IST)
और देखें























