एक्सप्लोरर
'पापा हम इस दुनिया में कैसे आए', बच्चों के इस सवाल का क्या जवाब देते हैं करण जौहर? खुद बताया
Karan Johar Father's Day : करण जौहर ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर फादर्स डे पर पापा बनने की अपनी जर्नी शेयर की. देखिए करण ने अपने बच्चों के लिए क्या कहा.
करण जौहर ने हाल ही में फादर्स डे के ओकेजन पर अपने लेटेस्ट पॉडकास्ट में अपनी सिंगल पैरेंट की जर्नी को शेयर किया. इस पॉडकास्ट में करण ने अपने एक्सपिरियन्स के साथ बच्चों के सवालों पर बात की. जानिए करण अपने इस स्पेशल डे को लेकर क्या कहते हैं.
1/7

करण जौहर ने साल 2017 में सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों यश और रूही के पिता बने.
2/7

ऑडिबल ऐप पर करण के अपने लेटेस्ट पॉडकास्ट लाइव योर बेस्ट विथ करण जौहर पर फादर्स डे पर अपना मैसेज शेयर किया.
3/7

करण ने बताया कि अब उनके बच्चे 8 साल के हो चुके हैं और सवाल करने लगे हैं कि वो इस दुनिया में कैसे आए.
4/7

करण उन्हें जवाब में बताते हैं कि तुम दादा के दिल से आए हो, लेकिन अब वो सच बताने की जिम्मेदारी महसूस करते हैं.
5/7

करण ने माना कि सिंगल डैड बनकर बच्चों की पैरेंटिंग अकेले करना इतना भी आसान नहीं था.
6/7

उन्होंने आगे बताया कि एक सिंगल पैरेंट बनने के बाट उनकी सोच और इमोशन्स में काफी बदलाव आए.
7/7

करण जौहर ने बॉलीवुड की मॉम्स फराह खान, गौरी खान, श्वेता बच्चन जैसे इक्जाम्पल देते हुए उनके सपोर्ट को लेकर उन्हें थैंक्स भी कहा.
Published at : 15 Jun 2025 04:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























