एक्सप्लोरर
In Pics: जॉन अब्राहम से लेकर रेखा तक, जब बच्चों के ना होने पर खुलकर बोले ये सितारे, जानिए क्या कहा
Celebs Who Spoke About Not Having Baby: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने शादी तो की लेकिन कई साल बाद भी वो पेरेंट्स नहीं बने हैं. इस लिस्ट में रेखा से लेकर जॉन अब्राहम तक का नाम शामिल हैं....
इन सितारों ने शादी के बाद भी नहीं किए बच्चे
1/8

जॉन अब्राहम – बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम ने साल 2014 में प्रिया रुंचाल से शादी की थी. लेकिन अभी कपल ने किसी बच्चे का स्वागत नहीं किया है. वहीं बच्चों को लेकर बार करते हुए एक बार डॉन ने कहा था कि, ‘बच्चे तभी करें, जब आप माता-पिता का हाथ थामने के लिए तैयार हो, नहीं तो ना करें.’
2/8

शबाना आजमी – बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने भी एकबार बच्चों को लेकर खुलकर बात की थी. दरअसल एक मेडिकल कंडीशन की वजह से वो मां नहीं बन सकीं. इसे लेकर शबाना कहती हैं किमैंने इसे स्वीकार कर लिया है. मेरा मानना है कि जिंदगी में आप सबकुछ ही हासिल नहीं कर सकते
Published at : 16 Mar 2023 08:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व

























