एक्सप्लोरर
‘स्वर्ग से भी सुंदर…’ बेयोंसे के घर की Inside तस्वीरें, 8 एकड़ में फैले मेंशन को देख शाहरुख खान का मन्नत भूल जाएंगे
Beyonce House Inside Pics: बेयोंसे स्वर्ग से भी सुंदर घर में रहती हैं. उनका ड्रीम होम शाहरुख खान के बंगले मन्नत से ज्यादा खूबसूरत और आलीशान हैं. इनसाइड तस्वीरें देख आपके होश उड़ जाएंगे.
बेयोंसे गिजेल नोल्स-कार्टर को सिर्फ़ बेयोंसे के नाम से जाना जाता है. वे दुनिया भर के हर देश में एक बेहद पसंद किया जाने वाला नाम हैं, और इसके पीछे एक ठोस वजह भी है. दरअसल 24 ग्रैमी पुरस्कारों के साथ, यह आइकन दुनिया के सबसे टैलेंटेड म्यूजिशियंस में से एक हैं. उन्होंने अपने तीन दशक लंबे करियर में न सिर्फ़ पॉप म्यूजिक की सूरत बदल दी है, बल्कि उन्होंने अपने मंच का इस्तेमाल ब्लैक कम्यूनिटी को सेलिब्रेट करने और रेस, जेंडर और पॉलिटिक्स पर बातचीत को प्रमुखता देने के लिए भी किया है, जिससे वे बदलाव की एक सशक्त पैरोकार बन गई हैं. इसी के साथ बेयोंसे काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं. उनका घर किसी महल से कम नहीं हैं.
1/9

बेयोंसे ने सिंगर और रैपर शॉन कोरी कार्टर (उर्फ जे-ज़ेड) से शादी की है और ये जोड़ी तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं. पांच सदस्यों वाला यह परिवार महल जैसे घर में रहता है.
2/9

बेयोंसे का आलीशान घर कैलिफोर्निया में समुद्र किनारे बसे शहर मलिबू में है और इसकी कीमत 200 मिलियन डॉलर बताई जाती है. इडियन करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत 1600 करोड़ से भी ज्यादा है.
Published at : 07 Oct 2025 03:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























