एक्सप्लोरर
मीना कुमारी से इंस्पायर थी ‘हीरामंडी’ की इस हसीना की एक्टिंग, तुलना करने पर फिर हुईं बुरी तरह से ट्रोल
Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज के काफी वक्त बाद भी चर्चा में बनी हुई है. अब इसकी एक एक्ट्रेस ने खुद की एक्टिगं की तुलना दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमार से की है.
वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में संजय लीला भंसाली ने एक से बढ़कर एक हसीना को कास्ट किया और उनकी बेहतरीन एक्टिंग ने सीरीज में चार चांद भी लगाए. लेकिन इसमें मेन लीड किरदार यानि ‘आलमजेब’ को दर्शकों को ने सिरे से नकार दिया. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो उनके एक्सप्रेशन लेस लेडी तक कहा. साथ ही आगे कभी काम ना करने की सलाह भी दे डाली. वहीं अब इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस ने इसको लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. जिसे सुन एक बार फिर दर्शकों ने अपना माथा पीट लिया है.
1/6

दरअसल ‘हीरामंडी’ में ‘आलमजेब’ का किरदार संजय लीला भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने निभाया था. जो दर्शकों को सीरीज का सबसे कमजोर रोल लगा. कई लोगों ने उनकी एक्टिंग देखकर नोपो किड का भी टैग दिया. वहीं शर्मिन को बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया.
2/6

अब कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बात करते हुए शर्मिन ने अपने रोल को खुलकर बात की और ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि, ‘हीरामंडी में अपने किरदार के लिए उन्होंने 'पाकीजा' में मीना कुमारी से प्रेरणा ली थी. जैसे उन्होंने एक्सप्रेशन के साथ रोल निभाया था. वही कोशिश मैंने भी की.’
Published at : 15 Jun 2024 01:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























