एक्सप्लोरर
जब रितेश देशमुख से शादी के एक महीने बाद ही खूब रोई थीं जेनेलिया देशमुख, किस्सा जान हंसी नहीं रोक पाएंगें
रितेश देशमुख और जेनेलिया बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी हमेशा एक दूसरे पर प्यार लुटाती नजर आती है. लेकिन आप जानते हैं रितेश संग शादी के एक महीने बाद ही जेनेलिया रो पड़ी थीं.
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की शादी को कई साल हो गए लेकिन दोनों आज भी एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. जेनेलिया और रितेश की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. वहीं एक बार एक्ट्रेस ने अपनी शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था. दरअसल जेनेलिया ने बताया था कि वे शादी के एक महीने बाद ही परेशान हो गई थीं. उन्होंने इसकी मजेदार वजह बताई थी.
1/9

जेनेलिया की शादी रितेश से हुई, जो एक पारंपरिक मराठी परिवार से है. इसलिए अभिनेत्री ने सोचा कि उन्हें अच्छे से तैयार होकर रहना चाहिए. वह हर सुबह सलवार कमीज के साथ हैवी ज्वैलरी पहनकर तैयारी हो जाती थीं. दूसरी ओर, रितेश को ये देखकर हैरानी हुई कि उनकी पत्नी हर समय सजी-धजी क्यों रहती है. लेकिन जब जेनेलिया इसे संभाल नहीं पाईं तो वे रितेश के सामने रो पड़ी थीं.
2/9

शो लेडीज वर्सेज जेंटलमैन सीजन 2 में जेनेलिया ने ये पूरा किस्सा बताया था एक्ट्रेस ने कहा था, ‘जब मेरी शादी हुई तो मैंने सोचा कि यह एक नॉर्म है. हर सुबह मैं सज-धज कर आती थी और चिढ़ जाती थी कि मुझे सजने-संवरने की क्या जरूरत है.”
Published at : 06 Aug 2024 02:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























