एक्सप्लोरर
Deepika Padukone Controversies: प्रेयर मीट के कपड़ो से लेकर एसिड पीड़ितों के मजाक उड़ाने तक, वो पांच विवाद जो दीपिका पादुकोण के लिए बने परेशानी की वजह
दीपिका पादुकोण
1/7

अपनी पहली फिल्म, 'ओम शांति ओम' से लेकर अपनी आखिरी रिलीज फिल्म 'छपाक' तक, दीपिका पादुकोण ने खुद को एक बेहतरीन एक्ट्रेस साबित किया है. इस बात में कोई शक नहीं है कि आज वो बी-टाउन में सबसे फेमस और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है. हालांकि, यहां तक का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. विवाद हमेशा ही उनकी लाइफ का हिस्सा रहे हैं. आज हम आपको उनके वो पांच विवाद बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है.
2/7

दीपिका पादुकोण को हाल ही में सोशल मीडिया पर जिया खान के अंतिम संस्कार और 2013 में प्रियंका चोपड़ा के पिता की प्रार्थना सभा के दौरान पहने गए कपड़ों की नीलामी के लिए ट्रोल किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, नेटिजन्स ने दीपिका को वो कपड़े नीलाम करने की बजाय उन्हें गरीबों में दान करने के लिए कहा है.
3/7

इसके लिए एक यूजर ने लिखा, वो रुपये निगलने के लिए कुछ भी करेंगे. हम मध्यमवर्गीय लोग समय-समय पर कपड़े दे देते हैं. और फिर भी, हम इस बात के प्रति संवेदनशील होते हैं कि हम क्या करते हैं, कपड़े किस स्थिति में हैं और वे कितने पुराने/नए हैं.भारत हमारे करों और हमारे दान पर जीवित है.
4/7

जेएनयू में दीपिका के जाने को लेकर भी काफी बहस छिड़ी थी. छात्रों पर हुए हमले की निंदा करने के लिए दीपिका के जेएनयू जाने पर एक बवाल मच गया था. बता दें कि ये तब कि बात है जब सीएए का विरोध अपने चरम पर था. हालांकि उस वक्त दीपिका ने काफी सुर्खियां बटोरी लेकिन उनकी टाइमिंग के लिए उनकी आलोचना भी की गई. कई लोगों ने इसे एक प्रमोशनल स्टंट बताया क्योंकि दीपिका उस समय अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' का प्रचार कर रही थीं।.ट्विटर पर जहां #BoycottChhapaak ट्रेंड कर रहा था, वहीं ऐसे लोग भी थे जो #StandWithDeepika लिख रहे थे.
5/7

महिला सशक्तिकरण पर दीपिका का ऑनलाइन वीडियो दर्शकों को पसंद नहीं आया। कई लोगों ने इसे 'अभिजात्य और लिंगवादी' करार दिया. अभिनेत्री को उनके बयान 'शादी के बाहर सेक्स करना एक महिला की पसंद है. को लेकर बहुत आलोचना की गई थी, 'शादी के बाहर सेक्स करना एक महिला की पसंद है'। हालांकि, शादी को पवित्र बताते हुए दीपिका ने ये साफ किया था कि उनका इरादा कभी भी रिश्तों में बेवफाई को बढ़ावा देने का नहीं था.
6/7

दीपिका ने अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर, 'छपाक' को बढ़ावा देने के दौरान केवल जेएनयू का दौरा नहीं किया था. बल्कि उन्होंने एक वीडियो भी बनाया था. जिसमें उन्होंने फिल्म से अपने एसिड अटैक सर्वाइवर लुक को फिर से बनाने की चुनौती दी थी, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित थी. इसके लिए भी दीपिका की काफी निंदा की गई थी.
7/7

कुछ वक्त पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत में हुई जांच के दौरान सामने आए ड्रग रैकेट के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दीपिका से पूछताछ की थी. ड्रग्स से जुड़े कुछ व्हाट्सएप चैट सामने आने के हबाद दीपिका से ये पूछताछ की गई थी. के प्रकाश में आने के बाद उसे बुलाया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वो उस ग्रुप की एडमिन थी जिसमें ड्रग्स पर चर्चा की गई थी.
Published at : 31 Aug 2021 12:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी























