एक्सप्लोरर
दिलीप को कहा ढक्कन तो फराह खान का फूट गया गुस्सा! लगा दी राम कपूर की क्लास और धुलवाए उनसे बर्तन
Ram Kapoor Home Tour: फराह खान को अक्सर उनके कुक दिलीप संग सेलेब्स के घर का टूर करते देखा गया है. हाल ही में राम कपूर के घर पधारी.
अपने लेटेस्ट ब्लॉग में फिल्ममेकर फराह खान को राम कपूर के घर देख गया. यहां फिल्ममेकर के साथ उनके कुक ने राम कपूर और उनकी वाइफ गौतमी कपूर के साथ खूब हंसी–मजाक किया.
1/7

फराह खान को अक्सर ही उनके कुक दिलीप संग अलग–अलग सेलेब्स के घर जाते देखा गया है. फिल्ममेकर सेलेब्स का होम टूर करती हैं और उनके साथ अमेजिंग खाना बनाते हुए भी नजर आते हैं.
2/7

हाल ही में फराह खान राम कपूर और पत्नी गौतमी कपूर के घर पधारी. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात भी की. ये सेगमेंट ऑडियंस के लिए काफी एंटरटेनिंग था और दर्शक कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
Published at : 01 Jul 2025 02:45 PM (IST)
और देखें























