एक्सप्लोरर
एक्ट्रेस बनने के लिए इस हसीना ने खूब किया स्ट्रगल, कॉकरोच-छिपकलियों के साथ गुजारी रातें, लेकिन फ्लॉप रहा करियर
इस हसीना ने बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनने के लिए अपना देश छोड़ दिया था और इंडिया आ गई थीं. हालांकि यहां आने के बाद इन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. चलिए जानते हैं ये कौन हैं?
बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर ये हसीना अपना देश छोड़कर भारत भाग आई थी. फिर इन्होंने खूब स्ट्रगल किया यहां तक कि कॉकरोच-छिपकलियों वाले कमरे में रात भी गुजारीं. इसके बाद मेहनत रंग लाई और इन्हें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और अन्य सुपरस्टारों के साथ काम भी मिला हालांकि इस हसीना का करियर परवान नहीं चढ़ पाया.
1/11

हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं एली अवराम हैं. एली अवराम, एक स्वीडिश-ग्रीक एक्ट्रेस हैं. एली का हमेशा बॉलीवुड अभिनेत्री बनने का सपना था और अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए वे स्टॉकहोम, स्वीडन में अपना घर छोड़कर भारत आ गईं.
2/11

एली ने एक ज्वैलरी शॉप में काम करके पैसे बचाए और बॉलीवुड में एक्टिंग करियर बनाने के लिए टूरिस्ट वीजा पर मुंबई चली आई थीं.
Published at : 02 Aug 2024 11:54 AM (IST)
और देखें
























