एक्सप्लोरर
डॉली जैन महज साड़ी ड्रैप करने के लेती हैं 2 लाख, 18 सेकंड में पहना सकती हैं साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के आउटफिट की हर तरफ चर्चा होती रहती है, लेकिन जब साड़ी की बात आती है तो सबसे पहला नाम डॉली जैन का जहन में आ जाता है. जिनको साड़ी पहनाने में महारथ हासिल है.
डॉली जैन साड़ी ड्रेपिंग करने के लेती हैं 35,000 से लेकर 2 लाख रुपए (Photo- Instagram)
1/6

डॉली जैन बॉलीवुड की जानी-मानी ड्रेपिंग आर्टिस्ट मानी जाती है और कहा जाता है कि वह सिर्फ 18 सेकेंड में एक साड़ी को पहना सकती हैं. इन दिनों वह काफी सुर्खियों में बनी हुई है. यह भी बताया जाता है कि डॉली जैन 325 अलग-अलग स्टाइल से साड़ी और दुपट्टा बांध सकती हैं.
2/6

डॉली जैन की ड्रेपिंग फीस बहुत ही ज्यादा हाई है जिसे सुन हर किसी के तोते उड़ गए. बता दें कि उनकी फीस की शुरुआत 35000 से लेकर 2 लाख तक होती है. इतना ही नहीं कोई भी उन्हें साड़ी ड्रेपिंग में टक्कर नहीं दे सकता है.
Published at : 23 Apr 2023 09:01 AM (IST)
Tags :
Dolly Jainऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























