एक्सप्लोरर
धर्मेंद्र ने कराया बोटॉक्स! उम्र छिपाने के लिए इन इन सुपरस्टार्स ने भी लिया प्लास्टिक सर्जरी का सहारा?
Dharmendra Had Botox On His Face: इन दिनों कॉस्मेटिक सर्जरी में बोटॉक्स का नाम सबसे ऊपर है. तमाम एक्ट्रेसेस ने खूबसूरती कायम रखने के लिए इसका सहारा लिया, वहीं बीटाउन के मेल स्टार्स भी कम नहीं हैं..
इंडस्ट्री में जमे रहने के प्रेशर में इन स्टार्स ने कराया बोटॉक्स
1/7

धर्मेंद्र 70-80 के दशक के सुपरस्टार रहे. अभी भी लेजेंड स्टार का क्रेज फीमेल फैंस के बीच कम नहीं है. हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी को लिप टु लिप किस करने पर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. धर्मेंद्र दिल खोलकर जीने वाले एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन एक वक्त उनपर भी ऐसा आ गया था जब वे इंडस्ट्री में जमे रहने के लिए इस हद तक प्रेशर में आ गए कि उन्हें बोटॉक्स का सहारा लेना पड़ा.
2/7

नादिया खान ने हाल ही में बताया कि जब उन्होंने डैडू कूल नाम का एक शो बनाया था उसमें उन्होंने धर्मेंद्र का भी जिक्र किया था, तब उन्होंने कहा था कि 'धर्मेंद्र जी डैडी कूल हैं परफेस बोटॉक्स ज्यादा लेने की वजह से वह खराब हो गया.' उनके मुताबिक धर्मेंद्र ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था- आप सही कह रही हैं. इस कड़ी में शाहिद कपूर का नाम भी जुड़ा है शाहिद कपूर ने नोज जॉब डन करवाया था.
Published at : 19 Aug 2023 12:11 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























