एक्सप्लोरर
जब दिलीप कुमार और सायरा बानो के घर आधी रात को पहुंच गए धर्मेंद्र, वजह थे सनी देओल?
Dharmendra Tap Dilip Kumar Door At Mid Night: धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की दोस्ती बहुत गहरी रही. इस बारे में सायरा बानो ने बताया कि एक रात धर्मेंद्र उनके घर का दरवाजा पीटने लगे. रात के 12 बजे थे..
Sunny Deol के लिए दिलीप कुमार के घर आधी रात को पहुंच गए थे धर्मेंद्र
1/7

दिलीप कुमार धर्मेंद्र के बेहद अजीज दोस्त थे. दिलीप कुमार जब स्टार थे, तब धर्मेंद्र कुछ भी नहीं थे. ऐसे ही एक बार दिलीप कुमार से मिलने भर के लिए ही धर्मेंद्र लुधियाना से पंजाब फिर पंजाब से बॉम्बे आए. उन्होंने उस वक्त शहीद देखी थी और धर्मेंद्र दिलीप कुमार के दीवाने हो गए थे.
2/7

सायरा बानो ने अपने इंस्टा पोस्ट पर इस बात का खुलासा किया- 'इत्तेफाक से धर्मेंद्र जी को दिलीप कुमार का बांद्रा वाला घर मिल गया. ऐसे में वे सीधा गेट के अंदर घुस गए और किसी ने उन्हें रोका भी नहीं. जब वो पूरे घर में दिलीप साहब को ढूंढ रहे थे तो उन्हें वो सोफे पर लेटे आराम करते पाए गए. जैसे ही धर्मेंद्र ने उन्हें ग्रीट किया तो साहेब तुरंत उठ गए. वे चौंक गए और उन्होंने सिक्योरिटी को बुला लिया. ऐसे में धर्मेंद्र जी सीढ़ियों से वापस नीचे उतर कर लौट गए.'
Published at : 14 Aug 2023 01:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
बिहार
इंडिया
क्रिकेट
























